वेस्टइंडीज बाहर, इन 3 टीमों ने मारी सेमी फाइनल में एंट्री, चौथी टीम कौन होगी?
स्पोर्ट्स डेस्क। अमेरिका-वेस्टइंडीज में चल रहे टी 20 विश्व कप 2024 में सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. ऑफिशियली तौर पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है. टीम इंडिया का भी सेमीफाइनल में जाना तय है.
इन दिनों वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है. 24 जून को साउथ अफ्रीका ने 10वें सुपर-8 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है, वहीं हारने वाली 2 बार की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इस मैच के साथ ही सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. सुपर-8 के ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें तय हो गईं, वहीं ग्रुप 1 से भारत का सुपर 4 में जाना लगभग तय है. वहीं दूसरी टीम कौन होगी ये बड़ा सवाल है.
दरअसल, इस सीजन कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. ग्रुप स्टेज के बाद 12 टीमें बाहर चुकी थीं. फिर बची हुई 8 टीमों को सुपर 8 के मैचों के लिए ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में डिवाइड किया गया था. इन दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलना था. ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका 6 अंकों के साथ नंबर एक पर रही, जबकि इंग्लैंड ने दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालीफाई किया है.
ग्रुप 2 से इन टीमों ने मारी एंट्री
- साउथ अफ्रीका- ये टीम अब तक इस सीजन अजेय है, जिसने सभी 7 मैच जीते हैं.
- इंग्लैंड- इस टीम ने 7 में से 4 मैच जीते, 2 में हार मिली, जबकि एक मैच बारिश से धुला.
ग्रुप 1 से इन टीमों मारी एंट्री
- भारत- इस ग्रुप में 2 मैचों में बेहतर नेट रन रेट और 4 अंकों के साथ नंबर 1 पर है. टीम इंडिया अब तक अजेय है. उसका सेमीफाइनल में जाना तय है.
- ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया के साथ पेच फंसा है. अगर आज उसे टीम इंडिया हरा देती है तो फिर अफगानिस्तान के पास आखिरी मैच जीतकर सुपर 4 में जाने का सुनहरा मौका होगा.