प्रदेश / छत्तीसगढ़

प्रयास विद्यालय के प्राचार्य को हटाया गया, अरविंद कुमार को मिली जिम्मेदारी

रायपुर।  आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग ने प्रयास विद्यालय सड्‌डू के प्राचार्य को हटा दिया गया है. अरविंद कुमार को प्रभार सौंपा गया है. मंजूला तिवारी, प्रभारी प्राचार्य / प्रशासकीय अधिकारी प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर को प्रयास आवासीय विद्यालय बालक सड्डू रायपुर का अतिरिक्त संपूर्ण प्रभार सौंपा गया था. उक्त आदेश को निरस्त कर दिया गया है.

अरविंद कुमार जायसवाल, व्याख्याता / प्रभारी सहायक संचालक, कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, मुख्यालय नवा रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत तक प्राचार्य / प्रशासकीय अधिकारी, प्रयास आवासीय विद्यालय (अजजा) बालक सड्डू जिला रायपुर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर, जिला रायपुर का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया है.

देखें आदेश –