Apple AirPods Max में आएगा नया अपडेट, USB-C वर्जन में मिलेगा नए फीचर…
Apple जल्द ही अपने प्रीमियम हेडफोन AirPods Max के लिए एक बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च करने वाला है. इस अपडेट के साथ अब USB-C वर्जन वाले AirPods Max में लॉसलेस ऑडियो और अल्ट्रा-लो लेटेंसी का सपोर्ट मिलेगा. यह अपडेट अप्रैल में iOS 18.4 के साथ रोल आउट होने की संभावना है.
क्या मिलेगा नए अपडेट में?
- 24-बिट, 48 kHz लॉसलेस ऑडियो सपोर्ट
अब यूज़र्स स्टूडियो-क्वालिटी म्यूज़िक का असली आनंद ले पाएंगे—ठीक वैसा, जैसा कलाकारों ने रिकॉर्ड किया.
- Personalized Spatial Audio के साथ बेहतर इंटीग्रेशन
सुनने का अनुभव और ज्यादा रिच, इमर्सिव और ऑथेंटिक होगा.
- Apple Music की 100 मिलियन से ज्यादा गानों की लाइब्रेरी अब लॉसलेस ऑडियो में उपलब्ध होगी.
लो-लेटेंसी फीचर: गेमर्स और लाइवस्ट्रीमर्स के लिए वरदान
इस अपडेट के साथ ऑडियो लैग काफी कम हो जाएगा, जिससे Mac, iPhone या iPad जैसे डिवाइसेज़ पर AirPods Max उसी तेजी से रिस्पॉन्ड करेगा जैसे इन-बिल्ट स्पीकर करते हैं. खासतौर पर गेमिंग या लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यह फीचर बेहद काम आएगा.
नया USB-C to 3.5mm ऑडियो केबल भी लॉन्च
Apple ने एक नया USB-C to 3.5mm केबल ($39) भी अनाउंस किया है, जिससे यूज़र एयरपॉड्स मैक्स को वायर्ड मोड में भी इस्तेमाल कर सकेंगे. USB-C वर्जन लॉन्च के समय यह फीचर उपलब्ध नहीं था, जिसे अब शामिल किया गया है.
अपडेट किन डिवाइसेज़ पर आएगा?
- यह नया अपडेट सिर्फ USB-C वर्जन वाले AirPods Max पर उपलब्ध होगा.
- iPadOS 18.4 और macOS Sequoia 15.4 के साथ यह फर्मवेयर अपडेट यूज़र्स को मिलेगा.
Lightning वर्जन यूज़र्स के लिए संकेत?
Lightning पोर्ट वाले पुराने AirPods Max यूज़र्स को अब अपग्रेड करने पर विचार करना पड़ सकता है, क्योंकि ये सारे हाई-एंड फीचर्स सिर्फ USB-C मॉडल में ही मिलेंगे.