एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग राजनीतिक ड्रामा फिल्म इमरजेंसी पिछले काफी समय से रिलीज को तरस रही है. 17 जनवरी 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म भारत में साल 1975 में घोषित आपातकाल पर बनी है।
बता दें कि कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म राजनीतिक अशांति, प्रतिरोध आंदोलनों और आपातकाल को आकार देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों पर आधारित है.
फिल्म के निर्माताओं और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक मार्मिक संदेश के साथ इमरजेंसी (Emergency) के ट्रेलर रिलीज की घोषणा किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा- “भारत के सबसे काले समय- आपातकाल के 50 साल. भारत की सबसे शक्तिशाली महिला की अनकही कहानी और उस घटना का खुलासा करें जिसने देश को हमेशा के लिए बदल दिया. # इमरजेंसी का ट्रेलर 6 जनवरी 2025 को रिलीज़ होगा. 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में # इमरजेंसी देखें.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इस फिल्म में कई दमदार कलाकार शामिल हैं. जिनमें जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर, अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में श्रेयस तलपड़े और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन शामिल हैं.
साल 2024 में लापता लेडीज से लेकर स्त्री 2 तक कम बजट की भरपूर फिल्में रिलीज हुईं है. जिन्होंने बहुत बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. गौरतलब है कि इन फिल्मों का कोई बड़ा प्रमोशन नहीं हुआ था और न ही किसी को इनसे ऐसी उम्मीदें थी. लेकिन फिर भी इन फिल्मों ने सीमित बजट में बनने के बाद भी जबरदस्त कमाई किया है.
हनुमान
इस लिस्ट में पहली फिल्म तेलुगु एक्टर तेजा सज्जा (Teja Sajja) की हनुमान (Hanu-Man) है, जो मूल रूप से तेलुगु भाषा की फिल्म थी. यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज हुई थी. 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हनुमान (Hanu-Man) ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि दर्शक देखते ही रह गए. महज 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 301-350 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई.
आर्टिकल 370
इस साल बॉक्स ऑफिस पर छाई रहने वाली एक और कम बजट की फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) थी, जिसमें यामी गौतम (Yami Gautam) ने एनआईए एजेंट जूनी हक्सर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का निर्माण उनके पति आदित्य धर (Aditya Dhar) ने किया था. फिल्म का बजट महज 20 करोड़ रुपए के आसपास था, लेकिन फिल्म ने लाइफटाइम 110.57 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था. यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी.
शैतान
इस साल कम बजट की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में एक नाम अजय देवगन (Ajay Devgan) की ‘शैतान’ (Shaitaan) का है, जो इसी साल 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ आर माधवन (R. Madhavan) और ज्योतिका नजर आए थे. काले जादू पर आधारित इस फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपए था. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 211 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
मुंज्या
स्त्री 2 (Stree 2) और मुंज्या (Munjya) जैसी फिल्म के साथ निर्माता दिनेश विजान हॉरर कॉमेडी फिल्मों की दुनिया को बड़ा बना रहे हैं. शरवरी वाघ और अभय वर्मा अभिनीत यह फिल्म 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी गांव की लोककथा पर आधारित है. मुंज्या का बजट केवल 30 करोड़ रुपए था, लेकिन फिल्म ने लगभग 132.13 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
स्त्री 2
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री’ (Stree) साल 2018 में रिलीज हुई थी और जब मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की घोषणा की तो फैंस बेसब्र हो गए. इस साल 15 अगस्त 2024 को जब चंदेरी गांव की कहानी दोबारा लोगों के सामने आई तो दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और कहानी के बारे में और जानने के लिए कई हफ्ते तक थिएटर खचाखच भरे रहे. यह फिल्म 50 दिनों से ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी थी. भले ही स्त्री 2 (Stree 2) काफी चर्चा में थी, लेकिन बजट सिर्फ 60 करोड़ रुपए था. कम बजट वाली इस फिल्म ने दुनिया भर से 874.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
फिल्मजगत। एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखाई देने वाली हैं. हालांकि इस फिल्म की कहानी को गुप्त रखा गया है, वहीं अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने घोषणा किया है कि फिल्म सिकंदर का टीजर 27 दिसंबर को अभिनेता के जन्मदिन पर जारी किया जाएगा.
बता दें कि फिल्म सिकंदर की शूटिंग इन दिनों आखिरी चरण में चल रही है. निर्माता ने फिल्म को जनवरी 2025 तक पूरा करने की योजना बनाया है. साल 2014 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म किक के बाद इस फिल्म से सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं.
फिल्म सिकंदर के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें किशोर, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, चैतन्य चौधरी और नवाब शाह भी शामिल हैं.
इन सबके बीच साजिद नाडियाडवाला अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5, टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4,और शाहिद कपूर के साथ अर्जुन उस्तारा पर काम कर रहे हैं. वहीं, उनकी एक्शन से भरपूर फिल्म सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
मुंबई। सोनी सब का शो तेनाली रामा 16 दिसंबर रात 8 बजे से हास्य और बुद्धिमत्ता का मिश्रण वाली नई कहानियों के साथ वापसी करने को तैयार है. तेनाली रामा का कालातीत आकर्षण दर्शकों को मंत्रमुग्ध करना जारी रखेगा, साथ ही नए किरदार पेश किए जाएंगे, जो शो को खास बना देंगे. चार युवा प्रतिभाशाली – पद्मावती, लच्छम्मा, बाल भद्र और वाचस्पति के साथ मनोरंजन का वादा करता है क्योंकि तेनाली युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करते नजर आते है.
प्रसिद्ध बाल कलाकार श्रेया पटेल और त्रिशान को दो प्रतिभाशाली भाई-बहनों, पद्मावती और वाचस्पति की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. अपने माता-पिता से अलग होने के बाद तेरह वर्षीय पद्मावती ने अपने छोटे भाई और उसकी टोली के लिए रक्षक और मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है. चतुर और आत्मविश्वासी पद्मावती उन्हें एकजुट रखने के लिए अपनी त्वरित सोच और नेतृत्व कौशल का उपयोग करती है. तब तेनाली रामा एक मार्गदर्शक के रूप में आगे आते हैं, उनकी अपार क्षमता को पहचानते हैं और उन्हें विजयनगर साम्राज्य का रक्षक बनने के लिए अपनी प्रतिभा का उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं.
तेनाली रामा में पद्मावती की भूमिका निभा रहीं श्रेया पटेल ने कहा, “पद्मावती एक बहुत ही बढ़िया किरदार है! मुझे बहुत पसंद है कि वह कितनी आत्मविश्वासी और चतुर है. मेरी माँ अक्सर मुझे तेनाली रामा की कहानियाँ सुनाती थीं और मुझे वे हमेशा बहुत दिलचस्प और मज़ेदार लगती थीं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं शो में पद्मावती की भूमिका निभाकर उन कहानियों का हिस्सा बनूँगी. यह एक बहुत ही खास एहसास है और मैं वास्तव में खुश हूँ कि मुझे उनकी कहानी को जीवंत करने और तेनाली के साथ उनके सफ़र से सीखने का यह अवसर मिला.”
तेनाली रामा में वाचस्पति की भूमिका निभा रहे त्रिशान ने कहा, “वाचस्पति बुद्धिमान और दयालु हैं. वह ऐसी बातें करता है जो आपको बहुत सोचने पर मजबूर कर देता है. किसी ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाना बहुत मज़ेदार है जिसके बारे में मैंने बचपन से कहानियाँ सुनी हैं. मैं चाहता हूँ कि हर कोई मुझे बहुत प्यार दे और लोगों से मेरा शो, तेनाली रामा देखने का अनुरोध करता हूँ.”
फ़िल्मजगत। एक्टर सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat) का टीजर जारी कर दिया है. तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक हाई ऑक्टेन एक्शन मनोरंजक फिल्म है. पूरा टीजर सनी देओल पर केंद्रित है, जो जाट (Jaat) की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. जाट (Jaat) का टीज़र पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) के साथ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में पेड प्रीमियर के साथ प्रदर्शित किया गया था.
बता दें कि एक मिनट और 30 सेकंड का फिल्म जाट (Jaat) का टीज़र शक्तिशाली एक्शन दृश्यों से भरा हुआ है. वीडियो की शुरुआत सनी देओल (Sunny Deol) के चरित्र, नायक के परिचय से होती है, जिसकी छवि डरावनी है. शुरुआत में उनके हाथ-पैर जंजीरों में बंधे हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि सनी देओल फॉर्म में वापस आ गए हैं और उन्होंने दुश्मनों को मारने के लिए हैंडपंप की जगह एक बड़ा सा पंखा पकड़ लिया है. उन्हें रणदीप हुडा के रुप में अपना प्रतिद्वंद्वी नज़र आता है. इससे यह भी पता चलता है कि सनी का रणदीप के साथ बड़ा आमना-सामना होगा.
अप्रैल 2025 में फिल्म जाट (Jaat) सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा बाद में की जाएगी. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुडा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, जाट (Jaat) का संगीत थमन द्वारा तैयार किया गया है, सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी द्वारा और संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जिसे प्रशंसकों द्वारा सराहा जा रहा है.
फिल्म के लॉन्च के दौरान अखिल भारतीय फिल्म को वैश्विक स्तर पर 12,500 से अधिक स्क्रीनों पर प्रदर्शित किया जाएगा. सनी देओल के पास 2025 तक कई अन्य प्रोजेक्ट हैं. वह राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक नाटक लाहौर 1947 में अभिनय करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा, वह प्रतिष्ठित युद्ध फिल्म की अगली कड़ी बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे.
पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों चलन है. ‘एमएस: ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘चंदू चैंपियन’ और ‘साम बहादुर’ जैसी कई बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं. अब इन दिनों एक और शख्स पर बायोपिक फिल्म बनाने की चर्चा चल रही है. वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हैं. आईए जानते हैं उनकी पत्नी गीता बसरा इसके लिए किस एक्टर को सबसे बेस्ट मानती हैं.
बता दें कि हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ”मेरा मानना है कि हरभजन सिंह पर बायोपिक बननी चाहिए और जब भी फिल्म बनेगी तो विक्की कौशल उनका किरदार निभाने के लिए परफेक्ट रहेंगे.
सिर्फ विक्की कौशल ही क्यों?
जब गीता बसरा से पूछा गया कि सिर्फ विक्की कौशल ही क्यों? तो उन्होंने कहा, ”क्योंकि विक्की सबसे पहले पंजाबी हैं. और वह प्रॉपर पंजाबी, पिंडवाली बोलता है. यह काफी बहुमुखी है. गीता बसरा (Geeta Basra) ने यह भी कहा, “विक्की में किरदार में ढलने की प्रतिभा है और मुझे लगता है कि वह पर्दे पर भज्जी का किरदार निभाने के लिए परफेक्ट रहेंगी.”
हरभजन सिंह ने क्या कहा?
इससे पहले हरभजन सिंह ने भी विक्की कौशल का भी जिक्र किया था. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”यह बायोपिक बनेगी, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कब होगी. लेकिन एक या दो अच्छी कहानियाँ हैं जिन्हें मैं दुनिया के सामने प्रकट करना चाहूँगा. इसलिए मैं जल्द ही इसकी घोषणा करूंगा.” जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कौन अभिनेता लगता है तो उन्होंने विक्की कौशल का नाम लिया.
विक्की कौशल ने बायोपिक फिल्में की हैं
बता दें कि विक्की कौशल आज के समय के बेहद लोकप्रिय अभिनेता हैं. उन्होंने ‘सैम बहादुर’ में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशा की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने एक और बायोपिक फिल्म ‘सरदार उधम’ की है, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रांतिकारी उधम सिंह की भूमिका निभाई थी. हालांकि, उनकी अगली फिल्म ‘छावा’ है, जो अगले साल फरवरी में रिलीज होगी. इसमें वह सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म जगत। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर साल अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज होती हैं. लोग एक्शन, रोमांटिक, कॉमेडी, हॉरर, साइंस फिक्शन आदि जॉनर की फिल्में भी पसंद करते हैं. कुछ ही फिल्में सफल होती हैं, जबकि कई फिल्में तो उड़ भी नहीं पातीं. कुछ कमाई के नए रिकॉर्ड बनाते हैं, कुछ औसत साबित होते हैं तो कई बुरी तरह असफल होते हैं. वैसे इन दिनों हॉरर कॉमेडी और हॉरर दोनों का काफी क्रेज है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और फिर साउथ तक हॉरर फिल्में बड़े पैमाने पर बन रही हैं और सभी हिट भी हो रही हैं. आज हम उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो हॉरर शैली से संबंधित हैं. ये फिल्में एक ही शीर्षक (Title) से 6 बार बनाई गईं और हर बार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल किया।
6 बार एक नाम से बनी फिल्म
हम जिस टाइटल की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ‘राज’ है. पिछले 57 सालों में बॉलीवुड में इस नाम से 6 फिल्में बन चुकी हैं. हर बार इस नाम की फिल्म दर्शकों पर ऐसा जादू चलाती है कि सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ती है. इस नाम की फिल्म पहली बार साल 1967 में बनी थी. फिल्म में कई बार नए किरदार आए, लेकिन 6 में से 3 फिल्मों में एक ही हीरो रहा और वो हैं इमरान हाशमी. इस टाइटल की फिल्म में बिपाशा बसु भी दो बार नजर आ चुकी हैं.
साल 1967 में पहली बार इस नाम से बनी फिल्म
साल 1967 में पहली बार ‘राज’ नाम की फिल्म बनी थी. इस फिल्म में राजेश खन्ना और बबीता मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन रवींद्र दवे ने किया था. बाजन ने साधारण शुरुआत से उम्मीद से ज्यादा कमाई की. फिल्म का कलेक्शन लगभग 1 करोड़ रुपए था. उन दिनों एक करोड़ रुपए की आय काफी अच्छी आय मानी जाती थी.
दूसरी ‘राज’ में थी ये कास्ट
साल 1981 में आई राज बब्बर और सुलक्षणा पंडित की भी फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राज ना सिर्फ हीरो थे, बल्कि उनका नाम भी ‘राज’ था. फिल्म का निर्देशन हरमेश मल्होत्रा ने किया था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
फिर 2002 में ‘राज’ आई
तीसरे नंबर के ‘राज’ को आज तक कोई नहीं भूल पाया है. इसे बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म में बिपाशा बसु और डीनो मोरिया नजर आये थे. यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. करीब 5 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की. यह फिल्म आज भी काफी लोकप्रिय है. इस फिल्म से बिपाशा बसु बड़े पर्दे पर हिट हो गईं.
राज- द मिस्ट्री कंटीन्यूज
साल 2009 में ‘राज’ का रीमेक बनाया गया, लेकिन इस बार इसके टाइटल में कुछ और जोड़ा गया और नया नाम रखा गया ‘राज- द मिस्ट्री कंटीन्यूज’. फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनौत और अध्ययन सुमन मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था. लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. उनके गाने ऑल टाइम हिट हुए. लगभग रु. 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 38 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
राज 3
फिर साल 2012 में बिपाशा बसु, इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता की ‘राज 3’ रिलीज हुई. इससे पहले आए हर साम्राज्य की सफलता ऐसी थी कि वह भी सफल होगा. विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भी जबरदस्त कमाई की. 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 69.73 करोड़ रुपए कमाए.
राज-रिबूट
इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा स्टारर ‘राज-रीबूट’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी विक्रम भट्ट ने ही किया था. यह फिल्म अन्य फिल्मों की तुलना में सबसे कम सफल रही, लेकिन फिर भी इसने अच्छी कमाई की. यह फिल्म 31 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और इसने 40.91 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
फिल्मजगत। कमल हासन, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, प्रिया भवानी शंकर, सिद्धार्थ, जेसन लैंबर्ट, गुलशन ग्रोवर और बॉबी सिम्हा की फिल्म ‘इंडियन 2’ इसी साल जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से आधी कमाई भी नहीं कर पाई और साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म के फ्लॉप होने पर इस मल्टीस्टारर फिल्म के निर्माता को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. जिसके बाद अब साउथ के मशहूर डायरेक्टर इसका नया सीक्वल बनाने जा रहे हैं.
2024 की फ्लॉप फिल्म के नए सीक्वल की घोषणा
बता दें कि कमल हासन की फिल्में देखने का क्रेज सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच भी है. वह एक दमदार एक्टर हैं, जो अपने स्टाइल और बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. जब वीएफएक्स तकनीक इतनी प्रचलित नहीं थी, तब से कमल हर भूमिका के साथ प्रयोग करते रहे हैं. कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन साल 2024 में रिलीज हुई ‘इंडियन 2’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
‘इंडियन 2’ का तीसरा पार्ट अब सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज किया जाएगाय. साल 1996 की कल्ट विजिलेंट फिल्म ‘इंडियन 2’ लगभग दो दशक बाद आई. फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं, लेकिन इसके सीक्वल को उतना प्यार नहीं मिल पाया. इसके बाद भी मेकर्स अब इसका नया पार्ट बनाने की योजना बना रहे हैं. डेक्कन हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने कहा कि अब वह तीसरे पार्ट को थिएटर के बजाय ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं.
250 रुपये की फिल्म 100 करोड़ भी नहीं कमा पाती
फिल्म ‘इंडियन 2’ का निर्माण रेड जाइंट मूवीज और लाइका प्रोडक्शंस ने किया है और इसमें संगीत के लिए अनिरुद्ध रविचंदर हैं. फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में केवल 81.32 करोड़ रुपए की कमाई की. तमिल फिल्म ‘इंडियन 2’ एक खतरनाक एक्शन थ्रिलर है. फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है.
फिल्म जगत। ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म का सालों से इंतज़ार कर रहे फैंस का इंतज़ार आज आखिरकार ख़त्म हो गया है. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की यह फिल्म इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज होने जा रही है. कुछ ही देर पहले पटना के गांधी मैदान में फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के लीड एक्टर्स को देखने के लिए मौके पर पहुंचे लाखों फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई, कुछ लोग तो लोग गांधी मैदान में लगी 40 मीटर ऊंची होर्डिंग्स में चढ़ गए. इस दौरान भीड़ को काबू करने पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. हालांकि, माहौल थोड़ा शांत होने के बाद फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया.
देखें ट्रेलर –
5 भाषाओं में की जाएगी रिलीज
गौरतलब है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन का किरदार ‘पुष्पा राज’ और उनका दमदार डायलॉग “झुकेगा नहीं” दर्शकों के बीच आज भी काफी लोकप्रिय है. ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसे पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन पिछले कुछ सालों में बेहतरीन फिल्में लेकर आए हैं. इन फिल्मों को न सिर्फ लोगों का प्यार मिला, बल्कि ये बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रहीं. 1 नवंबर को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने अब तक 150 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अब अजय देवगन 1-2 नहीं बल्कि 8 फिल्मों के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. अजय की इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. अजय देवगन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
यह 8 फिल्मों का सीक्वल है
बता दें कि अजय देवगन हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ इंटरव्यू दे रहे थे. मीडिया से बात करते हुए एक्टर कहते हैं, ‘शैतान-2 की कहानी अभी लिखी जा रही है. द्श्याम के अगले पार्ट के लिए भी एक टीम काम कर रही है. इसके अलावा देदे प्यार दे, सन ऑफ सरदार, धमाल और गोलेमान के सीक्वल बनाने पर भी विचार किया जा रहा है.
अजय देवगन ने आगे कहा- यह सीक्वेल का युग है. ये बात सच भी है, क्योंकि दर्शकों को पहले से ही पता होता है कि वो किस कहानी के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं. इसीलिए कहानी के पात्र लोगों को इतने परिचित और प्यारे लगते हैं. फिलहाल उनकी 8 से ज्यादा हिट फिल्मों पर काम चल रहा है.
सिंघम से फिर हड़कंप मच गया
‘सिंघम अगेन’ साल 2011 में आई हिट कॉप यूनिवर्स सिंघम का तीसरा पार्ट है. इससे पहले भी फिल्म का 2 पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट था. अब तीसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म को भूल भुलैया 3 से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी सिंघम इस रेस में आगे रही. सिंघम अगेन ने अब तक 9 दिनों में 181 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म हण्डा की सफलता के बाद एन. माही फिल्मस प्रोडक्शन के सफल निर्माता मोहित साहू की बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म ए ददा रे प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में 30 अगस्त को एक साथ रीलीज होने जा रही है। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में हॉरर, संस्पेंस, थ्रिल और कॉमेडी का तड़का है। फिल्म के लेखक, निर्देशक आनन्द दास मानिकपुरी ने बताया कि आज से 40-45 साल पहले मेरी नानी और पिता ने अपने साथ घटित घटना को आपबीती में बताया था कि किस तरह उनका सामना अलग-अलग रूप से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में प्रचलित मटिया और रक्सा से हुआ था, उस दौरान उनके मुंह से निकले भय स्वरूप शब्द थे ए ददा रे, जिसे इस्तेमाल करते हुए इस फिल्म का नाम ए ददा रे रखा गया। आनन्द दास ने बताया कि फिल्म का आरंभ ही इसी सत्य घटना के साथ किया गया है, गांव में प्रचलित चटिया-मटिया और रक्सा की संस्पेंस कहानी, गांव में अप्रत्याशित होने वाली घटना व कॉमेडी के घालमेल इस फिल्म को फूल मनोरंजक बनाता है। फिल्म के गीत चाँदी के गोला... समझ नई आये गोरी रे और टॉईटल सांग कर्ण प्रिय हैं, जो सोशल मीडिया में भी पहले से ही छाया हुआ है। फिल्म की कहानी ऐसे गांव की है, जहां भूत-प्रेतों का अफवाह है, जिसे हीरो अपने खोजबीन से दूर करता है और सच्चाई सबके सामने लाता है। फिल्म की खुबसूरत हीरोइन हेमा शुक्ला पर्दे पर निखर कर सामने आती है। आनन्द दास ने बताया कि यह फिल्म उन्होंने दो साल पहले ही लिख डाला था और अपनी पहली ब्लॉकबस्टर छत्तीसगढ़ी फिल्म सरई से पहले इसे बनाना चाहते थे परन्तु ऐसा हो ना सका, अब वे अपनी दूसरी फिल्म के रूप में ए ददा रे लेकर आ रहे हैं, जिसकी ज्यादातर शूटिंग बिलासपुर संभाग अंतर्गत रतनपुर, हरमोड़ी, नेवरा, लोरमी के पास झापल इत्यादि गांव में किया गया है।
नानी ने बताई थी मटिया की कहानी
छत्तीसगढ़ी फिल्म ए ददा रे के लेखक, निर्देशक व अभिनेता आनन्द दास मानिकपुरी ने बताया कि फिल्म ए ददा रे गांव में प्रचलित चटिया- मटिया और रक्सा जैसे भूतिया इंसीडेंट पर आधारित है, जिसे उन्होंने बचपन में अपनी नानी और पिता से सुना है। उन्होंने बताया था कि नानी ने एक बार उसे चटिया-मटिया की कहानी बताई थी, जो मेरे जेहन में बस गया, बाद में मैंने इसे कहानीबद्ध किया और आज अपने छत्तीसगढ़ के सुधि दर्शकों के लिए बतौर मनोरजंक फिल्म के तौर पर प्रस्तुत किया है।
शूटिंग के दौरान आती थी पायल की आवाज
आनन्द दास मानिकपुरी ने बताया कि शूटिंग के दौरान रतनपुर में किराये पर लिये घर से पायल बजने की आवाज आती थी। जिसे क्रु-मेम्बर्स ने गौर किया। बाद में आनन्द दास स्वयं घर में रूके और उसे भी दोपहर के समय पायल बजने की वही आवाज सुनी, जिसका उन्होंने खुलासा करने आवाज की दिशा पर गये तो वहां जाकर सभी भौचक्के रहे गए क्योंकि दरअसल वह पायल की नई एक पुराने सिलिंग फैन से आ रही थी, जिसकी आवाज ऐसी थी मानो पायल की आवाज हो।
मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की टीम ने फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दिया है. ये साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जो सनी देओल के निर्देशन में बन रही है. सोशल मीडिया पर खुद सनी ने बैकग्राउंड में वरुण की आवाज वाली एक वीडियो शेयर करते हुए वरुण धवन का फिल्म में स्वागत किया है.
सामने आए वीडियो में बैकग्राउंड में वरुण धवन कहते हैं कि ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराना हूं, जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़कर आता हूं.’ पोस्ट में आगे बताया गया कि फिल्म 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज होने वाली है. इसी के साथ वरुण धवन ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने एक लंबा नोट लिखा ‘मैं क्लास चार में एक बच्चा था जब मैं चंदन सिनेमा गया और बॉर्डर देखी और इसने इतना बड़ा प्रभाव डाला. मुझे अभी भी हॉल में राष्ट्रीय गौरव की वह अनुभूति याद है जो हम सभी ने महसूस की थी. मैंने हमारे सशस्त्र बलों की ओर देखना शुरू किया और आज तक, मैं सलाम करता हूं कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं, चाहे वह हमारी सीमाओं पर हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान. जे पी दत्ता सर की युद्ध आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. जे पी सर और भूषण कुमार की ‘बॉर्डर 2′ (Border 2) में काम करना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है और मुझे सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, मेरे हीरो ने इसे और भी खास बना दिया है.’
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?
बता दें कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म देश की वीरता और इतिहास का जश्न मनाएगी. फैंस ऐतिहासिक घटनाओं के एक फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जिसे एक शानदार कलाकार और भारत की सैन्य विरासत का सम्मान करने के लिए बनाया जा रहा है.
रायपुर। “छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मोर बाई हाई फाई” जैसा कि नाम से ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये एक महिला प्रधान फ़िल्म है जो कि पूरी तरह से पारिवारिक ताने-बाने पर आधारित एक शुद्ध मनोरंजक कहानी है।
यदि सीधे तौर पर कहा जाए तो मोर बाई हाई फाई में एक औरत के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है जो घर,परिवार व समाज से लड़ते हुए अपनी मंज़िल को प्राप्त करती है और जिससे इसका सामना होता है वो कोई और नही बल्कि हर किसी के भीतर समाहित अभिमान है। अभिमान जब अपने चरम पर रहता है तो किसी की परवाह नही करता और सब कुछ बर्बाद कर देता है पर कहा गया है की सांच को आंच नही,अभिमान कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो पर एक न एक दिन उसे स्वभिमान के आगे हार मनाना ही पड़ता है और जीत सत्य की ही होती है।
आपको बता दें कि कुछ इसी तरह ही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मोर बाई हाई फाई में भी होता जंहा नायक व नायिका का सामना कुछ अभिमानियों से होता है और दोनों ही अपने स्वभिमान से उन अभिमानियों पर विजय प्राप्त करते हैं। ज्ञात हो कि ये फ़िल्म नायिका प्रधान तो है ही पर साथ ही साथ इसमें कॉमेडी,एक्शन, गीत-संगीत सहित एक पूर्ण मनोरंजक मसाला परोसा गया है जिसका आनंद सिनेमा हॉल में सपरिवार उठाया जा सकता है।
इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ की बोली-भाषा,परिधान व पारम्परिक संस्कृति को दिखाने के साथ ही युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए आज की आधुनिक जीवन शैली को भी दिखाया गया है। मोर बाई हाई फाई के गाने व ट्रेलर क्रिएटिव विज़न के यूट्यूब चैनल में प्रदर्शित किया गया है व रायपुर प्रभात टाकीज़,अप्सरा टाकीज़ दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों को मिलाकर 25 जगह पर फ़िल्म प्रदर्शित की जा रही है।
फ़िल्म की शूटिंग रायपुर शहर,नया रायपुर,ग्राम रवेली,ग्राम रूही, बागबाहरा,खल्लारी सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर की गई है। मोर बाई हाई फाई फ़िल्म के नायक प्रकाश अवस्थी हैं जो इसके निर्माता तो हैं ही साथ ही साथ इनका गीत-संगीत में भी योगदान है। मोर बाई हाई फाई के पटकथा-संवाद,संपादन व निर्देशन का ज़िम्मा नितेश लहरी ने उठाया है।
निर्माता व निर्देशक के अनुसार फ़िल्म के नायक प्रकाश अवस्थी,नायिका सृष्टि देवांगन सहित सभी कलाकारों ने बहुंत ही कमाल का अभिनय किया है और सभी को पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को मोर बाई हाई फाई ज़रूर पसन्द आएगी।
प्रमुख कलाकार :- प्रकाश अवस्थी, सृष्टि देवांगन, दीपाली पांडेय, योगेश अग्रवाल, राजू पांडेय, नैनी तिवारी, अनुपम वर्मा, प्रमिला रात्रे, आईशा फातिमा, लकी रघूवंशी, विजय मिश्रा, क्रांति दीक्षित, लता राही, वर्षा बर्मन, धनश्याम वर्मा, देवेंद्र पांडेय, अमरजीत सिंग संधू, सतीश अवस्थी, गज्जू मिश्रा, संतोष राठौर, आनंद साहू, दीपक बंजारे, लवकुमार महानंद, नोखु सिंगौर, मिलन सिंगौर, कुसुम प्रजापति आदि हैं। गीत-संगीत :- प्रकाश अवस्थी, परशुराम यादव, कृष.के.रामटेके। स्वर :- सुनील सोनी,कुमार गब्बर,अनुपमा मिश्रा रूपसज्जा :- मानस ओडिसा व देवा यादव केशसज्जा :- निधि माथुर,पिंकी साहू,अंजुलता साहू छायांकन :- दिनेश ठक्कर,संजू तांडी नृत्य :- संजू तांडी एक्शन – आनंद साहू प्रोडक्शन कंट्रोलर :- दीपक बंजारे कास्ट्यूम :- लवकुमार महानंद ऑडियो मास्टर :- नीरज वर्मा,श्रेष्ठ स्टूडियो
पोस्ट प्रोडक्शन,कलर व वीडियो मस्ट्रिंग :- श्रीमंत बारीक, कटक स्टूडियो। बी.जी.एम. :- सोमदत्त पांडा पोस्टर :- मंडल ग्राफिक्स मूल रचना :- रवि किनागी सर सहायक निर्देशक :- मनोज धीवर सह निर्मात्री :- मधुलिका मंगरुलकर परिकल्पना व निर्माता – प्रकाश अवस्थी पटकथा-संवाद,संपादक व निर्देशक :- नितेश लहरी।
पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ (Bigg Boss OTT 3) के होस्ट हो लेकर लगातार चर्चा चल रही थी. वहीं, अब शो का का पहला प्रोमो जारी हो गया है. ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ (Bigg Boss OTT 3) से सलमान खान (Salman Khan) की छुट्टी हो गई है और शो को अपना नया होस्ट मिल गया है.
बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान
31 मई को मेकर्स की तरफ से शो का पहला प्रोमो जारी कर दिया है. जिसमें दिखाया है कि शो को सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्की 67 साल के अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करने वाले हैं. शो का प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा – “बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन के लिए एक नया होस्ट और बिग बॉस की तरह, इनकी आवाज ही काफी है. पी. एस. – अनुमान लगाने के लिए कोई पुरस्कार नहीं. Bigg Boss OTT 3 इस जून में JioCinema प्रीमियम पर आ रहा है.”
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ को निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था. दूसरे सीजन की जिम्मेदारी सलमान खान (Salman Khan) के कंधों पर थीं. वहीं, अब तीसरे में अनिल कपूर (Anil Kapoor) जज की कुर्सी संभालने वाले हैं. वह पहली बार ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने जा रहे हैं.
कब शुरू हो रहा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’?
शो की अनाउंसमेंट तो हो गई है, लेकिन अभी तक रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो शो जून में शुरू हो सकता है. इस बार शो में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur), शिवांगी जोशी, शफक नाज, वायरल वड़ापाव गर्ल चंद्रिका, यूट्यूबर जैन सैफी और विक्की जैन नजर आ सकते हैं. शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्ट्रीम होगा.
सिनेमा के प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सिनेमाघरों में 31 मई को टिकट खिड़की पर रौनक बढ़ने वाली है. 31 मई को ‘सिनेमा लवर्स डे’ सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन आप सिर्फ 99 रुपये खर्च कर कोई भी फिल्म देख सकते हैं.
दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई (Multiplex Association of India) ने मंगलवार को घोषणा किया है कि इस साल 31 मई को सिनेमा लवर्स डे मनाया जाएगा. एमएआई ने ऐलान किया कि 31 मई को फिल्म प्रशंसक देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपए प्रति व्यक्ति की दर पर सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे.
इस समय थिएटर्स में पहले से ही भैया जी, श्रीकांत जैसी फिल्में लगी हुई हैं. तो वहीं 31 मई शुक्रवार को मिस्टर एंड मिसेज माही और छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान भी रिलीज हो रही है.
कहां देख सकेंगे 99 रुपये में फिल्म
एमएआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि PVR, INOX, Cinepolls, मिराज और डिलाइट समेत देश भर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने सिनेमा लवर्स डे समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है.
सिर्फ 99 रुपये में देख पाएंगे राजकुमार-जाह्नवी की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की द मोस्ट अवेटेड फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सिनेमा लवर्स डे पर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के टिकट सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकेंगे.
मुंबई। भूल भुलैया-3 को लेकर अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं. फिल्म की कुछ स्टार कास्ट का खुलासा हो चुका है और कुछ का होना बाकी है. इसी कड़ी में एक और एक्टर का नाम सामने आया है, जो अनीस बज्मी की फिल्म का हिस्सा होंगे.
भूल भुलैया-3 के लिए कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन का नाम कन्फर्म है. कोलकाता में फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो चुकी है. कुछ दिनों पहले माधुरी दीक्षित के फिल्म की स्टार कास्ट को ज्वाइन करने की खबर आई थी. अब एक और मशहूर एक्टर के भूल भुलैया 3 का हिस्सा बनने की खबर सामने आ रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर विजय राज, भूल भुलैया 3 का हिस्सा होंगे. वह कौन सा रोल प्ले करेंगे, इसकी डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन ये कन्फर्म है कि वह अहम और मजेदार रोल में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. विजय राज ने बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में अहम रोल निभाए हैं. विजय ने ‘डेली बेली’, ‘धमाल’, ‘रन’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी तमाम फिल्में की हैं. भूल भुलैया-3 कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाली है.
फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ के सीक्वल पर अपना रिएक्शन दे दिया है. इस बार फिल्ममेकर की बातों में एक नया ट्विस्ट देखने को मिला है.
बता दें कि इम्तियाज अली ने कई बार जब वी मेट के सीक्वल की अफवाहों से इंकार किया है. वहीं, अब हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में इम्तियाज अली ने कहा- ‘जब पिछले साल सिनेमाघरों में फिल्म फिर से आई, तो लोगों ने असल में मुझे प्यार दिया. मैं पंजाब में शूटिंग कर रहा था और मैंने सुना था कि ऑडियंस सिनेमाघरों में नाच रही है. मुझे ऐसा लगा काश मैं वहां होता. अब 16 साल हो गए हैं और मुझे लगता है कि यह फिल्म मेरी नहीं है. यह ऑडियंस की फिल्म है और वह इसे सेलिब्रेट करते हैं. मैं जब वी मेट को अपनी फिल्म की बजाए अब एक पुराने दोस्त की तरह देखता हूं.’
दिलजीत-परिणीति को कराना चाहेंगे कास्ट!
इम्तियाज ने अपने इंटरव्यू में कहा- ‘मैं जब वी मेट का सीक्वल नहीं बनाना चाहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि यह कंपलीट फिल्म है. मैंने कभी सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा है.’ फिर इम्तियाज अली से सवाल हुआ कि मान लीजिए अगर वह फिल्म बना रहे हैं तो किन्हें कास्ट करेंगे. जवाब में इम्तिया ने कहा- ‘वह दिलजीत और परिणीति चोपड़ा को कास्ट करना चाहेंगे, अगर फिल्म दोबारा बनी.’ बता दें, इम्तियाज की अपकमिंग फिल्म चमकीला है. चमकीला में दिलजीत दोसाझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.
फिल्ममेकर इम्तियाज अली की नई फिल्म ‘चमकीला’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा दिखाई देने वाले हैं.
एक्टर अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
शैतान’ की एडवांस बुकिंग शुरू
बता दें कि पहले लिमिटेड लोकेशन पर ‘शैतान’ के लिए प्री टिकट बुकिंग सेवा खोली गई थी, लेकिन बीते दिन ऑनलाइन टिकट-बुकिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ और शो जोड़े गए हैं. वहीं पहले दिन के लिए फिल्म के एडवांस बुकिंग के आकंड़े भी आ गए हैं. ‘शैतान’ ने 37.41 लाख का कलेक्शन कर लिया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट डे के लिए ‘शैतान’ के पूरे देश में हिंदी के लिए 2डी फॉर्मेट में 15 हजार 145 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. फिल्म को रिलीज होने में 5 दिन है और इस दौरान ‘शैतान’ के एडवांस बुकिंग में अच्छा खासा कलेक्शन करने की उम्मीद है.
‘शैतान’ के ट्रेलर को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें कि फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों से काफी शानादर रिस्पॉन्स मिला. अजय देवगन ने ‘दृश्यम 2’ की सुपर सक्सेस के बाद ‘शैतान’ में एक बार फिर फैमिली मैन के तौर पर कमबैक किया है. फिल्म में खौफनाक खलनायक के रूप में आर माधवन ने सारी लाइमलाइट बटोर ली है.
‘क्वीन’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके निर्देशन विकास बहल ने फिल्म ‘शैतान’ का निर्देशन किया है. वहीं स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में अजय देवगर और आर माधवन के अलावा ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है.