प्रदेश बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर साधा निशाना, कहा –
रायपुर। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति तार-तार हो चुकी है. सभी शहर हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, नशे का शिकार हो चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत करना पड़ रहा है. नशे के मामले में सरकार ने एक टीआई को सस्पेंड भी किया है. यही सरकार की स्वीकारोक्ति है.
बघेल ने कहा, राजनांदगांव में तीन हत्या, गैंगवार के बाद कार्रवाई देखने मिली. गृहमंत्री के संरक्षण में सूखे नशे का व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है. गृहमंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं. गृहमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ में SIR की मांग की है. इस पर भूपेश बघेल ने कहा, SIR करवाना निर्वाचन आयोग का काम है. प्रमाणित करने का काम जनता का नहीं होना चाहिए. विजय शर्मा से बार-बार पूछता हूं कि पाकिस्तानी नागरिक कितने हैं.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने संपत्ति कर के नोटिस पर कहा, अजीब बात की केवल मुझे नोटिस भेजा गया है. शासकीय आवास में नेता, अधिकारी भी रहते हैं, उनमें किसी को नोटिस नहीं आया, मुझे आया है, ऐसा क्यों? वहीं नक्सल मुठभेड़ को लेकर बघेल ने कहा, अच्छी बात है कि नक्सलवाद खत्म हो, मगर गरीब आदिवासी ना मारे जाए, इसका ध्यान रखें. कई घटनाओं में आदिवासियों को नक्सली बताया गया है.