राजनीति

नक्सलियों से संबंध पर भूपेश बघेल के आरोपों पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पलटवार, कहा- हम दस्तावेजी प्रमाण की बात कर रहे, आप अपने आरोप प्रमाणित करें…

रायपुर। मानपुर-मोहला में नक्सली सहयोगी विजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोप पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दस्तावेजी प्रमाण हैं, जिसकी हम बात कर रहे हैं. आपके आरोप का कोई प्रमाण थोड़ी ना है, अगर है बात को प्रमाणित करें. 
 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी स्वयं का व्यवसाय चलाने के लिए नक्सलियों को फंडिंग करते हो, उन्हें इससे बचना चाहिए. नक्सलियों के द्वारा पत्र भी जारी किया है कि हमे खेद है. मैं नक्सलियों से पूछना चाहता हूं कि क्या एक खेद हैं? हजारों के लिए खेद नहीं हैं?.

उन्होंने कहा कि निःसंदेह नक्सलियों के बीच स्थिति ऐसी हो गई हैं कि खून खराब जैसी स्थिति वे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. वो वहां से निकले, सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी. उन्हें अपने नक्सली साथियों से डरने की आवश्यकता नहीं है. मुख्य धारा में सभी शामिल हो. ये खेद व्यक्त करना ये सब ढकोसला है.