राजनीति

अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर भड़के CM साय, कहा- ‘विदेश जाकर कर रहे देश को बदनाम’, पूर्व सीएम भूपेश बोले-

रायपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने देश में बेरोजगारी को लेकर चिंता व्यक्त की और पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल के बयान को लेकर भारत में सियासी पारा बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी के नेता विदेश में जाकर अपने देश की बदनामी कर रहे है। इसके लिए उनकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

सीएम विष्णु देव साय ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को मिले शासकीय आवास से बड़ी संख्या में सामान गायब होने की शिकायत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी लोग भ्रष्टाचार की बात करेंगे तो शोभा नहीं देता, कांग्रेसी तो पूरा पाँच साल भ्रष्टाचार के बिता दिए। छत्तीसगढ़ में कोयला, रेत, शराब, महादेव एप भ्रष्टाचार सबके जानकारी में है। इन भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि सिविल लाइन स्थित इस C2 बंगले में पहले पूर्व कांग्रेस सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया रहते थे।

पूर्व सीएम ने दिया ये जवाब

सीएम विष्णु देव साय के इन बयानों के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कोई गलत बयान नहीं दिया है और न ही उन्होंने देश का अपमान किया है। अपमान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पूर्व सीएम ने इसके अलावा पूर्व मंत्री मो. अकबर पर एफआईआर और पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के खिलाफ हुई शिकायत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बदले की कार्रवाई चल रही है – पूर्व सीएम

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार को पहले सुसाइड नोट का परीक्षण कराना था। बिना जांच-पड़ताल एफआईआर दर्ज की जा रही है। बदले की कार्रवाई चल रही है। पहले देवेंद्र यादव, फिर मो. अकबर और शिवकुमार डहरिया पर झूठे केस दर्ज किया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम डरने वाले नहीं है। गौरतलब है कि इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि जिन्होंने गलत किया उन पर कार्रवाई तो होगी ही।