महाकुंभ में भगदड़ से मौत - यूपी पुलिस के मुखिया ने कहा, हमसे चूक हुई।
12-Feb-2025
लखनऊ/ महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ और 30 लोगों की मौत के मामले में आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी गलती मान ली है. खुद उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया प्रशांत कुमार ने स्वीकार किया है कि मौनी अमावस्या के दिन गलती हुई थी. हालांकि उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि उस गलती से सीख लेते हुए बेहतर भीड़ प्रबंधन की दिशा में काम किया है. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के बाद भी करोड़ों लोग रोज डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन अब कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई.
डीजीपी प्रशांत कुमार माघी पूर्णिमा के अवसर पर हुई श्रद्धालुओं की भीड़ और भीड़ प्रबंधन को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह पांचवां स्नान था और अब महाशिवरात्रि का स्नान बाकी है. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन भीड़ प्रबंधन में एक छोटी सी गलती हुई थी. इसके चलते भगदड़ मची और कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. कहा कि उस घटना से सीख लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस बेहतर प्रबंधन की दिशा में काम कर रही है.