धर्म /अध्यात्म

प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे दिग्विजय सिंह, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी।

 प्रयागराज/अपने हिंदू विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। इस मौके पर उनके बेटे जयवर्धन सिंह साथ मौजूद थे। इस पावन अवसर पर पिता पुत्र ने त्रिवेणी संगम में कुंभ स्नान किया।  दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट में संगम स्नान की फोटो साझा की है और लिखा है - आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने और अर्घ्य देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने इस अवसर पर माँ गंगा से देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।