पीवी सिंधू ने किया निराश, पहले ही राउंड में हारकर हुईं बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का खराब फॉर्म जारी है। बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में उन्हें पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। सिंधू को डेनमार्क की निचली रैंकिंग वाली गैर-वरीय खिलाड़ी लाइन क्रिस्टोफरसन ने तीन गेमों तक चले कड़े मुकाबले में मात दी।
सिंधू ने मैच में शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया। ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से यह मुकाबला जीत लेंगी, लेकिन इसके बाद वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाईं। क्रिस्टोफरसन ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-16 से जीता और मैच को निर्णायक गेम में खींच लिया।
तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। स्कोर 19-19 से बराबर था, लेकिन आखिरी दो अंक हासिल करके डेनिश खिलाड़ी ने सिंधू का सफर खत्म कर दिया। यह क्रिस्टोफरसन के खिलाफ छह मैचों में सिंधू की पहली हार है, जिसने उनके प्रशंसकों को काफी निराश किया है।
पिछले कुछ महीनों से सिंधू लगातार शुरुआती दौर में बाहर हो रही हैं। उनकी यह हार उनके लिए एक बड़ा झटका है, खासकर तब जब वह अपनी फॉर्म में वापसी की कोशिश कर रही हैं। इस टूर्नामेंट से उनके बाहर होने के बाद, अब भारत की उम्मीदें अन्य खिलाड़ियों पर टिकी हैं।