खेल

दिल्ली के लिए करो या मरो वाली स्थिति, आज शाम गुजरात से होगी भिडंत

दिल्ली। आईपीएल सीजन 17 के 40वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस  की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए अभी तक ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम 8 मैचों में चार जीत और चार हार के साथ छठे स्थान पर है, जबकि दिल्ली की टीम 8 मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ आठवें स्थान पर है.

बता दें कि दिल्ली की टीम को अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था. हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने टारगेट का पीछा करने में नाकामयाब रही थी. ऐसे में आज दिल्ली को अपने गेंदबाजों से बेहरत प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वही दिल्ली से मिली हार के बाद गुजरात ने पिछले मुकाबले में पंजाब को हराया था. आइए अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकार्ड्स और अन्य जरुरी आकड़ों पर डालते है एक नजर.

DC vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इसमें दोनों टीमें बराबरी पर है. दोनों के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं. जिनमें दोनों ही टीमों ने 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सर्वोच्च स्कोर (171 रन) GT के नाम है. वहीं गुजरात के खिलाफ दिल्ली की टीम अब तक 162 रन से बड़ा स्कोर नहीं बना सकी है. वहीं दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सबसे छोटा स्कोर भी गुजरात के नाम है. इसी सीजन (IPL 2024) में हुए पिछले मैच में गुजरात की टीम 89 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इस टारगेट को दिल्ली की टीम ने महज 8.5 ओवर में प्राप्त कर लिया था.

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काली मिट्‌टी से बनी है, जो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. इसके कठोर और सपाट होने से यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं. ज्यादातर मैचों में टीमें 180 रन के आंकड़े को पार कर जाती हैं, जिससे पता चलता है कि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. पिच पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिससे बाउंड्री लगाने में मदद मिलती है. यहां बाउंड्री की लंबाई काफी छोटी है, जिससे बल्लेबाजों को अतिरिक्त बढ़त मिलती है.

अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के आकड़ें

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स का घेरलू मैदान है और इस सीजन मैदान को 5 मैचों की मेजबानी मिली है. इस मैदान में दिल्ली ने कुल 78 मुकाबले खेले हैं. इनमें 32 मैच में टीम को जीत और 44 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 1 मैच टाई रहा है और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है. GT की टीम ने इस मैदान पर सिर्फ 1 मैच खेला है. उन्हें उस मुकाबले में जीत मिली थी. यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन रहा है.

अरुण जेटली स्टेडियम में IPL के आकड़े

अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 85 IPL मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 38 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 मैच जीते हैं. इस स्टेडियम में IPL में उच्चतम स्कोर (266/7, SRH 2024) और न्यूनतम स्कोर (83, DC 2013) के नाम दर्ज है. यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल और ऋषभ पंत (128-128) ने खेली थी. यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लसिथ मलिंगा (5/13, बनाम DC, 2011) ने की थी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…

दिल्ली कैपिटल्स

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार.

गुजरात टाइटंस

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमातुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तवतेयिा, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.