खेल

बेंगलुरु के सामने होगी हैदराबाद का किला भेदने की चुनौती, दोनों में किसका पलड़ा है भारी ?

हैदराबाद।  आईपीएल सीजन 17 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बेंगलुरु टीम की बात करें तो ये सीजन उनके लिए अब तक बेहद बुरा साबित हुआ है. वे 8 मैचों में 7 हार के बाद अंक तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद हैं और प्लेऑफ में जाने की उनकी उम्मीदें अब ना के बराबर नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ हैं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड स्कोर बनाती जा रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जिसने अब तक खेले अपने 7 मैचों में 5 मैच जीते हैं और और 2 मैच गंवाए हैं. वे 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं. आइए इस मैच से जुड़े जरुरी आकड़ों पर डालते है एक नजर.

SRH vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में SRH और RCB के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में SRH का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमें अब तक 24 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है. इसमें से एसआरएस ने 13 बार जबकि RCB ने 10 बार जीत अपने नाम की है. आज शाम दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होगी. पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. उस मैच में हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर 288 रन बनाए थे. बता दे कि यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. रनों के इस अंबार का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 262 रन ही बना सकी थी. ऐसे में आज RCB हैदराबाद में SRH से पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेंगी। आईपीएल फाइनल 2016 में भी ये दोनों टीमें आमने सामने आई थी जब डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराकर पहली बार खिताब जीता था.

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

IPL के मौजूदा सीजन में SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर अब तक 2 मैच खेले गए हैं। इसमें 40 में से सिर्फ 17 विकेट गिरे हैं. जिसमें से 11 विकेट तेज गेंदबाजों और 6 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो यहां की पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही है. इस मैदान पर बल्लेबाज 2 मैच में 854 रन बना चुके हैं. इससे तो यही संकेत मिलते हैं कि गुरुवार यानी 25 अप्रैल को इस मैदान पर बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात कर सकते हैं. पिच क्यूरेटर की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में स्पिनर्स को विकेट से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है.

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर पावरप्ले के दौरान थोड़ा सीम मूवमेंट मिलता है, लेकिन नई हार्ड बॉल आसानी से बल्ले पर आती है. इस कारण बल्लेबाजों को गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में मदद मिलती है. ओस भी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में किसी टीम की जीत तय करने में टॉस भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.

राजीव गांधी स्टेडियम में IPL के आकड़े

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अब तक IPL के 73 मैचों की मेजबानी कर चुका है. इनमें से 32 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं. यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (277/3 बनाम MI, 2024) के नाम दर्ज है. यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड DC (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन और दूसरी पारी का 155 रन है.

SRH ने राजीव गांधी स्टेडियम में 53 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 32 मैच में जीत मिली है और 20 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने 1 मैच टाई भी खेला है. यहां SRH का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन है. RCB ने इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले हैं, 7 मैच में टीम को हार और 3 मुकाबलों में RCB को जीत मिली है. RCB का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 187 रन रहा है.

SRH और RCB की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट.

संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई.