पहली बार फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदा
स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल का मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुआ. इस मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच गया है. साउथ अफ्रीका फाइनल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. आज के मैच में दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का मौका था. लेकिन साउथ अफ्रीका इसमें सफल रही. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान कभी किसी भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी.
अफगानिस्तान के कैप्टन राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन अफगान टीम का फैसला आत्मघाती साबित हो गया. राशिद की टीम का प्रदर्शन आज बेहद खराब रहा. वह 11.5 ओवर में ऑलआउट होकर सिर्फ 56 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाज मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट झटके. वहीं कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट हासिल किये.
अफगानिस्तान के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने साउथ अफ्रीका की टीम को क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला विकेट गिरने से झटका लगा. लेकिन एक विकेट खोकर 8.5 ओवर में आसानी से साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया. रीजा हेंड्रिक्स और एडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया. क्विंटन डी कॉक को फजलहक फारुकी ने आउट किया.