7 छक्के 9 चौके, दिल्ली से निकला नया हीरो, उम्र महज 23 साल, तूफानी शतक से दुनिया को किया हैरान
स्पोर्ट्स डेस्क। इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन चल रहा है, जिसमें दिल्ली के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. 26 अगस्त को 23 साल प्रियांश आर्य नाम के बल्लेबाज ने तूफानी शतक ठोक कमाल कर दिया. इस कमाल के बाद प्रियांश चर्चा में हैं. वो दिल्ली साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज का हिस्सा हैं और उन्होंने पुरानी दिल्ली 6 यानी ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ चोके-छक्कों की बारिश कर तबाही मचा दी. 107 रनों की पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी के बारे में हर कोई जानना चाहता है.
पहले मैच की बात करते हैं…
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 15वां मैच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच हुआ, जिसमें साउथ दिल्ली ने 88 रनों से बड़ी जीत हासिल की. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 235 रन बनाए थे, जवाब में पुरानी दिल्ली 9 विकेट खोकर 147 रन तक ही पहुंच सकी. जीत के हीरो प्रियांश आर्य ही रहे.
प्रियांश आर्य ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में शतक जमाने वाले पहले क्रिकेट बन गए हैं. उन्होंने इस सीजन के 15वें मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ यह कमाल किया. आर्य के बल्ले से 55 गेंदों पर 107 रन निकले, जिनमें 9 चौके और 7 छक्के निकले. वो नाबाद लौटे.
कौन हैं प्रियांश आर्य
प्रियांश आर्य बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो ओपनिंग करते हैं. 23 साल के इस बल्लेबाज का जन्म 18 जनवरी 20001 को हुआ था. वो भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं.
प्रियांश आर्य का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
प्रियांश (Priyansh Arya) ने अभी-अभी अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत की है. लिस्ट ए के 5 मैचों में 13.80 की औसत से 69 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 45 रन है. टी20 के 9 मैचों में वो 27.55 की औसत से 248 रन बना चुके हैं.