खेल

कानपुर टेस्ट में आर अश्विन ने रचा इतिहास, इस बार तोड़ा कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड

कानपुर।   भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट में आर अश्विन ने शतक जमाया था और 6 विकेट भी लिए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अब दूसरे टेस्ट में भी आर अश्विन ने एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है.

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चल रहा है. टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग चुनी है. टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो का विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन अब एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने लीजेंड लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है.

आर अश्विन अपने करियर का 102वां मैच खेल रहे हैं. वो अब तक भारत के लिए 522 विकेट ले चुके हैं. कानपुर में नजमुल हसन शांतो को आउट करके उन्होंने एशिया की पिचों पर अपने 420 विकेट पूरे किए. पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने एशिया में 419 विकेट निकाले थे, लेकिन अब अश्विन उनसे आगे निकल चुके हैं.

एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

612 एम मुरलीधरन
420 आर अश्विन *
419 अनिल कुंबले
354 रंगना हेराथ
300 हरभजन सिंह

नंबर एक पर मौजूद हैं मुथैया मुरलीधरन

एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर एक पर श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 800 विकेट निकाले थे. इनमें से 612 उन्होंने एशिया की पिचों पर चटकाए थे. आर अश्विन अब इस लिस्ट में नंबर 2 पर आ चुके हैं. अश्विन के नाम 420 विकेट दर्ज हैं.