खेल

बेंगलुरु में भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा…

बेंगलुरु। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चल रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया मुश्किल में आ गई है. लंच ब्रेक तक भारत ने 34 रनों पर अपने टॉप 7 प्लेयर गंवा दिए हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली सरफराज के बाद ओपनर जयस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा और आर अश्निन वापस पवेलियन लौटे. इस पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया और टीम मंडिया को बिखेरकर रख दिया. पिच से तेज गेंदबाजों का मदद मिल रही है, इसी वजह से भारतीय टीम के दिग्गज फ्लॉप रहे.

पूरी भारतीय टीम 46 रन पर ऑल आउट हो गई है. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए हैं.साउदी ने 1 तो विलियम को 4 सफलता मिली है

IND vs NZ Bengaluru Test: पहली बार हुआ ऐसा

ऐसा पहली बार हुआ जब अपने घर में टीम इंडिया के टॉप 8 में से 5 बैटर बिना खाता खोले आउट हुए हैं.

2 बार टॉप 7 में से 4 बैटर बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।

इससे पहले केवल मौकों पर ऐसा हो चुका है, जब टॉप 7 में से 4 भारतीय बल्लेबाजों ने एक पारी में शून्य पर आउट होने का दुर्भाग्य झेला था. पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ 1952 में खेले गे लीड्स टेस्ट की तीसरी पारी में और दूसरा 2014 में मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में.

भारतीय पारी के बैटर्स का हाल

  • यशस्वी जायसवाल- 63 गेंदों पर 13 रन
  • रोहित शर्मा- 16 गेंदों पर 2 रन
  • विराट कोहली- 9 गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता नहीं खोल पाए.
  • सरफराज खान- बिना कोई रन बनाए तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए.
  • केएल राहुल- 6 गेंदों का सामना किया, लेकिन कोई रन नहीं बना पाए.
  • रवींद्र जडेजा- 6 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया.
  • आर अश्विन- पारी की पहली गेंद पर ही विकेट दे दिया.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड-टॉम लेथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.