खेल

मुंबई इंडियंस की जर्सी में ही दिखेंगे रोहित शर्मा, चेन्नई के साथ धोनी की जर्नी रहेगी जारी, देखिए किस टीम ने किसे किया रिटेन

बता दें कि इस बार सभी टीमों के पास 120 करोड़ रुपए का बजट था। रिटेंशन के दौरान, एक टीम अधिकतम 75 करोड़ रुपए खर्च कर सकती थी। इसके बाद बची हुई राशि का उपयोग टीमें मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए करेंगी। आइए अब जानते हैं कि हर टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है।

मुंबई इंडियंस की रिटेंशन

मुंबई इंडियंस ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल हैं:

  • रोहित शर्मा- 16.30 करोड़ रुपये
  • जसप्रीत बुमराह- 18 करोड़ रुपये 
  • सूर्यकुमार यादव- 16.35 करोड़ रुपये
  • हार्दिक पांड्या- 16.35 करोड़ रुपये
  • तिलक वर्मा- 8 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेंशन

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। सीएसके के रिटेंशन में शामिल हैं:

  • महेंद्र सिंह धोनी – 4 करोड़ रुपये
  • रुतुराज गायकवाड़ – 18 करोड़ रुपये
  • रविंद्र जडेजा – 18 करोड़ रुपये
  • शिवम दुबे – 12 करोड़ रुपये
  • मथिसा पाथिराना – 13 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने रिटेंशन में कुल 5 खिलाड़ियों को रखा है:

  • हेनरी क्लासेन – 23 करोड़ रुपये
  • पैट कमिंस – 18 करोड़ रुपये
  • अभिषेक शर्मा – 14 करोड़ रुपये
  • ट्रेविस हेड – 14 करोड़ रुपये
  • नीतिश रेड्डी – 6 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपरजाइंट्स की रिटेंशन

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अगले सीजन के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें शामिल हैं:

  • निकोलस पूरन – 21 करोड़ रुपये
  • रवि बिश्नोई – 11 करोड़ रुपये
  • मयंक यादव – 11 करोड़ रुपये
  • आयुष बडोनी – 4 करोड़ रुपये
  • महोसिन खान – 4 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन

दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें शामिल हैं:

  • ट्रिस्टन स्टब्स – 10 करोड़ रुपये
  • अक्षर पटेल – 16.5 करोड़ रुपये
  • कुलदीप यादव – 13.25 करोड़ रुपये
  • अभिषेक पोरेल – 4 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रिटेंशन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है:

  • विराट कोहली – 21 करोड़ रुपये
  • रजत पाटीदार – 11 करोड़ रुपये
  • यश दयाल – 5 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन

राजस्थान रॉयल्स ने अगले सीजन के लिए कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें शामिल हैं:

  • संजू सैमसन – 18 करोड़ रुपये
  • यशस्वी जायसवाल – 18 करोड़ रुपये
  • रियान पराग – 14 करोड़ रुपये
  • संदीप शर्मा – 14 करोड़ रुपये
  • शिमरन हेटमायर – 11 करोड़ रुपये
  • ध्रुव जुरेल – 4 करोड़ रुपये

यह ध्यान देने योग्य है कि राजस्थान के पास अब एक भी RTM विकल्प नहीं बचा है।

गुजरात टाइटंस का रिटेंशन

गुजरात टाइटंस ने अपने रिटेंशन में कुल 5 खिलाड़ियों को रखा है:

  • शुभमन गिल – 16.5 करोड़ रुपये
  • राशिद खान – 18 करोड़ रुपये
  • साई सुदर्शन – 8.5 करोड़ रुपये
  • शाहरुख खान – 4 करोड़ रुपये
  • राहुल तेवतिया – 4 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स का रिटेंशन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी रिटेंशन में कुल 6 खिलाड़ियों को रखा है:

  • सुनील नरेन – 12 करोड़ रुपये
  • रिंकू सिंह – 13 करोड़ रुपये
  • वरुण चक्रवर्ती – 12 करोड़ रुपये
  • हर्षित राणा – 4 करोड़ रुपये
  • आंद्रे रसेल – 12 करोड़ रुपये
  • रमणदीप सिंह – 4 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स का रिटेंशन

पंजाब किंग्स की टीम ने सबसे कम केवल 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पंजाब के रिटेंशन में शामिल हैं:

  • शशांक सिंह – 5.5 करोड़ रुपये
  • प्रभसिमरन सिंह – 4 करोड़ रुपये

इस तरह पंजाब किंग्स के पास कुल 4 रिटेंशन विकल्प होंगे।

गौरतलब है कि इन रिटेंशनों के माध्यम से सभी टीमों ने अपनी रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए आगामी सीजन के लिए अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित किया है। अब देखना होगा कि मेगा ऑक्शन में कौन-कौन से नए खिलाड़ी अपनी टीमों में शामिल होंगे।