खेल

IPL 2025: दिवाली पर 5 कप्तानों को लगा झटका, टीम ने निकाला बाहर, एक की तो सैलरी तक कट गई…

IPL Retained List: आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. जिन पांच कप्तानों को बाहर का रास्ता दिखाया है, अब वो ऑक्शन में जाएंगे. जहां इन खिलाड़ियों की मोटी रकम में खरीदा जा सकता है.

आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. दिवाली के मौके पर जारी की गई रिटेंशन लिस्ट ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. दिवाली की शाम जहां कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, वहीं कुछ कप्तानों के लिए बड़ा झटका लगा. 10 में से 5 कप्तानों को उनकी टीमों ने बाहर कर दिया, जबकि एक कप्तान की सैलरी में कटौती कर दी गई. केवल 40 प्रतिशत कप्तान ही अपनी जगह और सम्मान बचा पाए.

अय्यर की छुट्टी क्यों हुई?

सबसे चौंकाने वाली खबर कोलकाता नाइट राइडर्स से आई. जिसने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया. अय्यर की कप्तानी में पिछले सीजन केकेआर चैंपियन बनी थी. अय्यर को पिछले सीजन में 12.25 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था, इस बार केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया. माना जा रहा है कि अय्यर और केकेआर मैनेजमेंट के बीच पैसों को लेकर सहमति नहीं बन पाई.

IPL 2025 की रिटेंशन लिस्ट ने इन 5 कप्तानों को दिया झटका

श्रेयस अय्यर (केकेआर)
फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी)
ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)
केएल राहुल (लखनऊ सुपरजायंट्स)
शिखर धवन (पंजाब किंग्स)

 

पंत, राहुल, धवन, डू प्लेसी भी नहीं हुए रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, लखनऊ सुपरजायंट्स के केएल राहुल, पंजाब किंग्स के शिखर धवन, और आरसीबी के फाफ डू प्लेसी को भी रिटेन नहीं किया गया है. पंत चोट से वापसी के बाद कप्तानी कर रहे थे, जबकि केएल राहुल और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बीच विवाद का वीडियो भी सामने आया था। धवन ने संन्यास ले लिया है, जबकि 40 वर्षीय फाफ डू प्लेसी को उनकी उम्र और फॉर्म के कारण बाहर किया गया.

उपविजेता कप्तान की सैलरी में कटौती

सनराइजर्स हैदराबाद ने उपविजेता कप्तान पैट कमिंस की सैलरी घटाकर 18 करोड़ कर दी. पिछले सीजन में कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये दिए गए थे. इस बार एसआरएच के हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, जिससे वह टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

बुमराह की सैलरी पंड्या से ज्यादा हो गई

मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह की सैलरी बढ़ाकर 18 करोड़ कर दी है, जिससे वह टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की सैलरी 16.35 करोड़ रुपये तय की गई. रोहित शर्मा की सैलरी भी 16 करोड़ से बढ़ाकर 16.30 करोड़ कर दी गई.

राशिद खान रिटेन

इधर गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को 18 करोड़ में रिटेन किया, जो कप्तान शुभमन गिल (16.50 करोड़) से अधिक है. हालांकि, गिल की सैलरी में कोई कटौती नहीं की गई.