खेल

IND vs NZ तीसरा टेस्ट : पहले दिन का खेल ख़त्म, भारत ने स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 86 रन

मुंबई।     भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले का पहला दिन डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड के नाम रहा। इस दौरान उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। भारत, न्यूजीलैंड से अभी भी 149 रन पीछे है। शुभमन गिल और 31 रन और ऋषभ पंत एक रन बनाकर नाबाद हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड के पास वानखेड़े स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत हासिल करने का अवसर है। ऐसा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है कि कोई टीम भारत में आकर उनके खिलाफ तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत सके। यदि भारतीय टीम मुंबई टेस्ट हार जाती है, तो यह 2000 के बाद पहला मौका होगा जब मेहमान टीम के हाथों भारत को अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा।

6 रन बनाने टीम ने गंवा दिए तीन विकेट

न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमटने के बाद एक वक्त पर टीम इंडिया का स्कोर 78 रन पर एक विकेट था। इसके बाद छह रन बनाने में टीम इंडिया ने तीन और विकेट गंवा दिए हैं। पहले एजाज पटेल ने लगातार दो गेंद पर यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को आउट किया। फिर विराट कोहली रन आउट हो गए। वह चार रन बना सके। यशस्वी 30 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि सिराज खाता नहीं खोल सके। वहीं, मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को स्लिप में लाथम के हाथों कैच कराया था। वह 18 रन बना सके।

जडेजा ने 5 और सुंदर ने झटके 4 विकेट

गौरतलब है कि इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई। कीवियों की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। इसके अलावा विल यंग ने 71 रन की पारी खेली। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने चार विकेट झटके। आकाश दीप को एक विकेट मिला।

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, विल ओरूके, एजाज पटेल।