खेल

रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, करियर में पहली बार किया ये कमाल…

मुंबई।    टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने वानखेड़े स्टेडियम में 10 विकेट लेकर बड़ा कमाल किया है. तीसरे टेस्ट में जड्डू ने करियर का यादगार प्रदर्शन किया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में टेस्ट सीरीज आखिरी मुकाबला चल रहा है. वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रनों पर समेट दिया. भारत के लिए इस दोनों पारियों में जडेजा ने कमाल किया और कुल 10 विकेट निकाले. इस दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. जडेजा ने वानखेड़े में वो कारनामा कर दिखाया, जो वो इससे पहले अपने करियर में आज तक नहीं कर पाए थे.

दरअसल, साल 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट लिए. फिर दूसरी इनिंग में 13.5 ओवर में 55 रन देकर फिर से पांच विकेट झटके. यह पहली बार है जब जडेजा ने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.

रवींद्र जडेजा का यह प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, जब जड्डू ने एक ही मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे.

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने जडेजा

रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं. उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

मैच का हाल

इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया है.  न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 जबकि दूसरी पारी में 174 रन बनाए. भारत पहली इनिंग में 263 रन के साथ 28 रनों की लीड पर था. इसलिए उसे 174 रनों का टारगेट मिला है. टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 से गंवा चुकी है. अब तीसरे टेस्ट में उसकी साख दांव पर है. जडेजा ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है, और अब बल्लेबाजों को बाकी काम करना है.