‘विराट कोहली के साथ खेलना…’, RCB में आते ही तूफानी ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान
31 वर्षीय लिविंगस्टोन का मानना है कि आरसीबी जिस शैली से खेलती है, वह उनके खेल से पूरी तरह मेल खाती है और टीम का होम ग्राउंड चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम का छोटा आकार भी उनके खेल के काफी अनुकूल है। लिविंगस्टोन ने टेलीविजन पर आरसीबी की दिग्गज बल्लेबाजी तिकड़ी विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को देखने के बारे में भी बताया। अब, लिविंगस्टोन कोहली और इसी साल आरसीबी से जुड़े इंग्लिश खिलाड़ी फिल साल्ट के साथ मिलकर प्रभाव डालने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि उनका लक्ष्य अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना है।
लिविंगस्टोन ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारी नीलामी वाकई अच्छी रही। हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हमने काफी चतुराई से चुना है।” “उस टीम में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें मैं बहुत अच्छी तरह जानता हूं, इसलिए मैं एक समूह के रूप में वहां जाने के लिए काफी उत्साहित हूं। विराट जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना वाकई शानदार होने वाला है।”
RCB से जुड़ते ही गरजा लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला
गौरतलब है कि इन दिनों अबू धाबी टी10 लीग खेली जा रही है। लीग में लिविंगस्टोन बांग्ला टाइगर्स का हिस्सा हैं। बीते दिन टूर्नामेंट के 18वें मुकाबले में लिविंगस्टोन ने दिल्ली बुल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 15 गेंदों में नाबाद अर्धशतक जड़ दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले। उन्होंने यह पारी रन चेज करते हुए खेली. बता दें कि लिविंगस्टोन को पॉवर हिटिंग के लिए जाना जाता है, जो आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद होगा।
लियाम लिविंगस्टोन का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि लियाम लिविंगस्टोन ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 39 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों की 39 पारियों में उन्होंने 28.45 की औसत और 162.45 के स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 94 रनों का रहा। इसके अलावा, बॉलिंग करते हुए 22 पारियों में लिविंगस्टोन ने 35.72 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए। लिविंगस्टोन ने 2019 में आईपीएल डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेला है। अब आरसीबी उनकी तीसरी टीम होगी।