पहले मैच में करारी हार के बाद इंग्लैंड ने किए 2 बदलाव, इस तूफानी गेंदबाज को बुलाया
25-Jan-2025
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है. मेहमान टीम ने 1 बदलाव किया. गस एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को मौका दिया गया है, जबकि जेमी स्मिथ टीम के 12वें खिलाड़ी होंगे.
इन दिनों इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीता. अब दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में होना है. कोलकाता में इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमजोर साबित हुईं. लिहाजा उसे हार मिली. अब चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 में इंग्लैंड अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है.
चेन्नई टी20 के लिए इंग्लैंड ने टीम में 2 बड़े बदलाव किए हैं. गस एटकिंसन का प्रदर्शन पहले टी20 में बेहद खराब रहा. उन्होंने अपने दो ओवर में 38 रन लुटा दिए थे. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने उनकी गेंदों पर जमकर रन बनाए. इसलिए एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को मौका दिया जा सकता है.
जैकब बेथल की जगह विकेटकीपर जेमी स्मिथ को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. बेथल पहले टी20 में 14 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बना पाए थे और उनकी खराब फॉर्म के साथ बीमारी भी एक कारण बन सकती है. बताया जा रहा है कि वो चोट से भी परेशान हैं.
चेन्नई में इंग्लैंड को करनी होगी वापसी
पहले टी20 में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।.बल्लेबाजी में लगातार विकेट गिरते रहे और गेंदबाजों पर भी भारतीय बल्लेबाज हावी रहे. चेन्नई में टीम को सुधार की जरूरत है, वरना सीरीज हाथ से निकल सकती है. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है.
दूसरे टी20 के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल/जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.