मनोरंजन

जॉली एलएलबी 3 का मस्तीभरा प्रोमो वीडियो जारी

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) को लेकर फैन्स के बीच उत्साह चरम पर है। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में एक मजाक-मस्ती से भरपूर वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों जॉली आमने-सामने नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा) कानपुर के पक्ष में चीख-चीखकर अपील करते नज़र आते हैं— “कमाल का कानपुर, जॉली मिश्रा की ज़बरदस्त अपील!” वहीं दूसरी ओर अरशद वारसी (जॉली त्यागी) पूरे दम से मेरठ के साथ खड़े दिखाई देते हैं। दोनों की इस भिड़ंत के बीच जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) परेशान होकर हार मान जाते हैं और अब फैसला जनता के हाथ में सौंप दिया गया है।

स्टार स्टूडियो18 ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा— “कानपुर का स्वाद या मेरठ का अंदाज? जॉली मिश्रा बनाम जॉली त्यागी! कहां होना चाहिए #JollyLLB3 ट्रेलर लॉन्च? अभी वोट करें। बायो में लिंक।”

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी सिनेमाई भिड़ंत मानी जा रही है, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त नॉस्टैल्जिया, धारदार स्क्रिप्ट और दोनों दिग्गज कलाकारों का महाकलेश देखने को मिलेगा।