टेक्नोलॉजी

OnePlus Open Apex Edition भारत में लॉन्च, 1TB स्टोरेज के साथ खूबसूरत डिजाइन

कितने रुपये है कीमत?

OnePlus Open Apex Edition सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन- 16GB RAM और 1TB स्टोरेज में आता है. इस वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है. वहीं रेगुलर वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है. ये फोन भारत में 10 अगस्त को सेल पर आएगा. इसे वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से सीधे खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्टफोन को खरीदने पर कंज्यूमर्स को Microsoft 365 Personal का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. इसके अलावा कंपनी 15 हजार रुपये तक का बेनिफिट जियो पोस्टपेड प्लान के साथ दे रही है.

OnePlus Open Apex Edition के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Open Apex Edition एंड्रॉयड 14-बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है और इसमें 7.82-इंच (2,268×2,440 पिक्सल) 2K फ्लेक्सी-फ्लुइड LTPO 3.0 AMOLED इनर डिस्प्ले है. इसमें 6.31-इंच (1,116×2,484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड AMOLED कवर स्क्रीन दिया गया है. बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन क्वालकॉम के Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 पर 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ चलता है. ऑनबोर्ड रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्टैंडर्ड वनप्लस ओपन में 16GB रैम और मैक्जिमम 512GB इंटरनल स्टोरेज है.

स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह, वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन में हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का सोनी LYT-T808 CMOS प्राइमरी कैमरा, 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 6X इन-सेंसर ज़ूम के साथ 64-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV64B सेंसर और 48-मेगापिक्सल का सोनी IMX581 अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है. इसमें 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 32-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है.

वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन में एक नया VIP मोड है जिसे अलर्ट स्लाइडर को टॉप पोजिशन में ले जाने पर टॉगल किया जाता है. ये प्राइवेसी फीचर कैमरे, माइक्रोफोन और बाकी फीचर्स के एक्सेस को ब्लॉक कर देगा. हैंडसेट पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, गैलीलियो, Beidou, A-GPS, QZSS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. इसे पावर देने के लिए फोन में 4,805mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 W चार्जर के साथ आती है. डिवाइस के बाकी मुख्य स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही हैं.