टेक्नोलॉजी

iQOO Z9s सीरीज लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा शानदार कैमरा

इन डिवाइस में आपको बेहतरीन प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग और खास रियर कैमरे देखने को मिलेंगे. इसके अलावा iQOO Z9s सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले, रिंग लाइट के साथ स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

iQOO Z9s, Z9s Pro की कीमत

iQOO Z9s को ओनिक्‍स ग्रीन और टाइटेनियम मैट कलर्स में लाया गया है. वहीं, Z9s Pro फ्लैमबॉयंट ऑरेंज और लक्‍स मार्बल शेड्स में आता है. iQOO Z9s के दाम 8GB + 128GB मॉडल के साथ 19,999 रुपये से शुरू होते हैं. 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है. इसका 12GB + 256GB वेरिएंट 23,999 रुपये का है.

iQOO Z9s Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये से शुरू होती है. इसका 8GB + 256GB मॉडल 26,999 रुपये का है. कंपनी 16GB + 256GB मॉडल भी लाई है, जो 28,999 रुपये का है. दोनों ही स्‍मार्टफोन एमेजॉन पर सेल किए जाएंगे. सबसे पहले 23 अगस्‍त से Z9s Pro को खरीदा जा सकेगा. Z9s की सेल 29 अगस्‍त से होगी. HDFC और ICICI कार्ड होल्‍डर्स 3 हजार रुपये तक का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट पा सकते हैं.

iQOO Z9s Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: इस फोन में 6.77 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2000 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है.
बैटरी: 5500mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

iQOO Z9s की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- iQOO Z9s 6.67-इंच FHD+ (2392×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया है.
प्रोसेसर- प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर के साथ माली-G615 GPU और 12GB रैम का विकल्प मिलता है.
कैमरा- इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा + 2MP बोकेह कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है..
बैटरी- इस डिवाइस में 5,500mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा दी गई है.