टेक्नोलॉजी

Realme Pad 3 टैबलेट जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, BIS से मिला सर्टिफिकेशन…

Realme जल्द ही अपना अगला अफॉर्डेबल टैबलेट Realme Pad 3 भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी का यह अपकमिंग डिवाइस कई सर्टीफिकेशंस में नजर आ चुका है. साथ ही यह भारतीय सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी स्पॉट हो चुका है. यह Realme Pad 2 का सक्सेसर होने वाला है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. आइए जानते हैं अभी तक इस टैबलेट के बारे में क्या जानकारी सामने आई है.

BIS पर हुआ स्पॉट (Realme Pad 3 launched in India)

टैबलेट को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) पर मॉडल नंबर RMP2402 के साथ देखा गया. हालांकि, सर्टिफिकेशन में इसके हार्डवेयर या फीचर्स जैसी कोई बारीक जानकारी नहीं दी गई. लेकिन यह पुष्टि करता है कि Realme Pad 3 जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है.

Realme Pad 3 के संभावित​ फिचर्स

Realme Pad 3 टैब इससे पहले Camera-FV 5 सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हो चुका है, जिसके जरिए टैब की कैमरा डिटेल्स सामने आ चुकी है. लिस्टिंग के मुताबिक, यह टैब 8MP रियर कैमरा के साथ दस्तक देगा. इसका रेजलूशन 3264×2448 पिक्सल होगा. वहीं फोकल लेंथ 2.8mm और अपर्चर f/2.0 है. इसमें OIS और EIS स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट मिलता है. वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया, जिसमें f/2.2 अपर्चर दिया गया है.

अन्य संभावित स्पेसिफिकेशन

Realme ने पैड 2 को वाई-फाई और 4G LTE वर्जन में लॉन्च किया. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.5 इंच का 2K डिस्प्ले है. हुड के नीचे, टैबलेट MediaTek Helio G99 SoC से लैस है और इसमें एक 8,360mAh बड़ी बैटरी पैक मिलती है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों वर्जन 20,000 रुपये से कम में लॉन्च किए गए थे.