“तलाक के बाद आत्महत्या तक के ख्याल आए थे” — युजवेंद्र चहल का भावुक खुलासा, बोले- ‘मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया’
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा और भावुक खुलासा किया है। पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से हुए तलाक को लेकर खुलकर बात की और बताया कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया था, बल्कि लंबे समय से इसकी प्रक्रिया चल रही थी।
चहल ने कहा कि वे और धनश्री दोनों इस बात पर सहमत थे कि जब तक सबकुछ निश्चित नहीं हो जाता, तब तक इस बात को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमने पब्लिक में दिखावा इसलिए किया क्योंकि हमें उम्मीद थी कि शायद सब ठीक हो जाए।”
आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे
इस बातचीत के दौरान चहल ने यह भी स्वीकार किया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान उनकी मानसिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी। उन्होंने बताया कि वह एक महीने तक सिर्फ दो घंटे ही सो पाते थे और उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे।
“मैंने अपने कुछ दोस्तों से यह बातें शेयर की थीं। मुझे क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि मैदान पर भी मेरा ध्यान नहीं लग रहा था,” चहल ने यह भी बताया कि तलाक के दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर ‘चीटर’ तक कहा गया, जबकि उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया।
“मेरे घर में दो बहनें हैं। मैं महिलाओं की इज्जत करना जानता हूं। सिर्फ किसी के साथ देख लिए जाने पर अफवाहें उड़ाई जाती हैं, व्यूज के लिए बातें बनाई जाती हैं।”