ट्रंप सरकार में अहम भूमिका निभाएंगे टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी
13-Nov-2024
अमेरिका/ ट्रंप सरकार में टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है, जिसका उद्देश्य सरकारी नौकरशाही को खत्म करना, अनावश्यक विनियमनों को कम करना, बेकार के खर्चों में कटौती करना और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करना है।