सिकंदर का दूसरा गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज, होली के रंग में रंगे दिखे सलमान खान
फिल्म जगत। एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का मच अवेटेड होली ट्रैक ‘बम बम भोले’ रिलीज हो गया है. होली के रंग में रंगे भाईजान का ये गाना रैप से शुरु हो रहा है. गाने में धमाकेदार सीन दिखाए गए हैं. इस गाने की एनर्जी और बीट्स इसे होली के लिए परफेक्ट बना रही है।
शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन द्वारा लिखा गए ‘बम बम भोले’ में रैप इसे काफी एनर्जेटिक बना रहा है. गाने में सलमान खान अपने स्वैग में एंट्री करते दिख रहे हैं. इस गाने को प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है. गाने में सलमान का डांस भी बेहद शानदार नजर आ रहा है.
बता दें कि ‘बम बम भोले’ गाने को देख कहा जा सकता है कि इस होली पर सलमान खान का गाने ही धूम मचाने वाले हैं. इस गाने में किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आ रहे हैं. गाने में सलमान खान के हर मूव में उनका अंदाज देखते ही बन रहा है.
इस गाने के एनर्जेटिक बीट्स और रंगों का कमाल आपको पूरी तरह झूमने पर मजबूर कर देगा. फिल्म सिकंदर को एआर मुरुगादॉस की द्वारा डायरेक्ट किया गया है. ये फिल्म 28 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. गाने में रश्मिका मंदाना और सलमान खान की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. होली से पहले त्योहार को और भी खास बनाने वाले इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.