मनोरंजन

‘Jolly LLB 3’ पर फिर कानूनी पेंच, अक्षय कुमार–अरशद वारसी और डायरेक्टर सुभाष कपूर को नोटिस जारी

फ़िल्म जगत।  बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अरशद वारसी और डायरेक्टर सुभाष कपूर की आने वाली फिल्म जॉली Jolly LLB 3 एक बार फिर कानूनी विवादों में फंस गई है। पुणे की एक अदालत ने तीनों को नोटिस जारी करते हुए 28 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है।

यह नोटिस वकील वाजिद खान बिदकर की शिकायत पर जारी किया गया। उनकी याचिका के अनुसार फिल्म में लीगल सिस्टम और कोर्ट की कार्यवाही का मजाक उड़ाया गया है। बिदकर ने आरोप लगाया कि फिल्म में वकीलों और न्यायपालिका को अपमानजनक ढंग से पेश किया गया है।

याचिका में एक विशेष सीन का उल्लेख किया गया है, जिसमें जजों को “मामू” कहा गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह न केवल वकीलों की गरिमा को ठेस पहुंचाता है बल्कि कोर्ट का भी अपमान करता है।

गौरतलब है कि जॉली LLB पहली बार वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी और इसका सीक्वल जॉली LLB 2 2017 में आया था। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की थी।

यह पहली बार नहीं है जब जॉली LLB 3 पर सवाल उठे हों। इससे पहले अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने फिल्म के खिलाफ केस दर्ज कराया था। हालांकि, जून 2025 में राजस्थान हाईकोर्ट ने केस को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि फिल्म अभी निर्माणाधीन है और केवल आशंकाओं के आधार पर यह दावा नहीं किया जा सकता कि न्यायपालिका या वकीलों की छवि धूमिल की जा रही है।