मनोरंजन

31 मई को 99 रुपए में आप भी देख पाएंगे सभी फिल्में, कहां देख सकेंगे …

सिनेमा के प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सिनेमाघरों में 31 मई को टिकट ख‍िड़की पर रौनक बढ़ने वाली है. 31 मई को ‘सिनेमा लवर्स डे’ सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन आप सिर्फ 99 रुपये खर्च कर कोई भी फिल्‍म देख सकते हैं.

दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई (Multiplex Association of India) ने मंगलवार को घोषणा किया है कि इस साल 31 मई को सिनेमा लवर्स डे मनाया जाएगा. एमएआई ने ऐलान किया कि 31 मई को फिल्म प्रशंसक देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपए प्रति व्यक्ति की दर पर सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे.

इस समय थ‍िएटर्स में पहले से ही भैया जी, श्रीकांत जैसी फिल्में लगी हुई हैं. तो वहीं 31 मई शुक्रवार को मिस्टर एंड मिसेज माही और छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान भी रिलीज हो रही है.

कहां देख सकेंगे 99 रुपये में फिल्म

एमएआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि PVR, INOX, Cinepolls, मिराज और डिलाइट समेत देश भर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने सिनेमा लवर्स डे समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है.

सिर्फ 99 रुपये में देख पाएंगे राजकुमार-जाह्नवी की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की द मोस्ट अवेटेड फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सिनेमा लवर्स डे पर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के टिकट सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकेंगे.