Bigg Boss OTT 3 से हो गई सलमान खान की छुट्टी, शो को मिल गया नया होस्ट …
पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ (Bigg Boss OTT 3) के होस्ट हो लेकर लगातार चर्चा चल रही थी. वहीं, अब शो का का पहला प्रोमो जारी हो गया है. ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ (Bigg Boss OTT 3) से सलमान खान (Salman Khan) की छुट्टी हो गई है और शो को अपना नया होस्ट मिल गया है.
बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान
31 मई को मेकर्स की तरफ से शो का पहला प्रोमो जारी कर दिया है. जिसमें दिखाया है कि शो को सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्की 67 साल के अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करने वाले हैं. शो का प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा – “बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन के लिए एक नया होस्ट और बिग बॉस की तरह, इनकी आवाज ही काफी है. पी. एस. – अनुमान लगाने के लिए कोई पुरस्कार नहीं. Bigg Boss OTT 3 इस जून में JioCinema प्रीमियम पर आ रहा है.”
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ को निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था. दूसरे सीजन की जिम्मेदारी सलमान खान (Salman Khan) के कंधों पर थीं. वहीं, अब तीसरे में अनिल कपूर (Anil Kapoor) जज की कुर्सी संभालने वाले हैं. वह पहली बार ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने जा रहे हैं.
कब शुरू हो रहा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’?
शो की अनाउंसमेंट तो हो गई है, लेकिन अभी तक रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो शो जून में शुरू हो सकता है. इस बार शो में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur), शिवांगी जोशी, शफक नाज, वायरल वड़ापाव गर्ल चंद्रिका, यूट्यूबर जैन सैफी और विक्की जैन नजर आ सकते हैं. शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्ट्रीम होगा.