मनोरंजन

अजय देवगन की इन 8 हिट फिल्मों का आ रहा सीक्वल, एक्टर ने किया खुलासा …

यह 8 फिल्मों का सीक्वल है

बता दें कि अजय देवगन हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ इंटरव्यू दे रहे थे. मीडिया से बात करते हुए एक्टर कहते हैं, ‘शैतान-2 की कहानी अभी लिखी जा रही है. द्श्याम के अगले पार्ट के लिए भी एक टीम काम कर रही है. इसके अलावा देदे प्यार दे, सन ऑफ सरदार, धमाल और गोलेमान के सीक्वल बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. 

अजय देवगन ने आगे कहा- यह सीक्वेल का युग है. ये बात सच भी है, क्योंकि दर्शकों को पहले से ही पता होता है कि वो किस कहानी के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं. इसीलिए कहानी के पात्र लोगों को इतने परिचित और प्यारे लगते हैं. फिलहाल उनकी 8 से ज्यादा हिट फिल्मों पर काम चल रहा है. 

सिंघम से फिर हड़कंप मच गया

‘सिंघम अगेन’ साल 2011 में आई हिट कॉप यूनिवर्स सिंघम का तीसरा पार्ट है. इससे पहले भी फिल्म का 2 पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट था. अब तीसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म को भूल भुलैया 3 से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी सिंघम इस रेस में आगे रही. सिंघम अगेन ने अब तक 9 दिनों में 181 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है.