Indian 2 के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भी मेकर्स बनाने वाले हैं इसका सीक्वल, सिनेमाघरों के बजाय OTT पर होगी रिलीज …
2024 की फ्लॉप फिल्म के नए सीक्वल की घोषणा
बता दें कि कमल हासन की फिल्में देखने का क्रेज सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच भी है. वह एक दमदार एक्टर हैं, जो अपने स्टाइल और बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. जब वीएफएक्स तकनीक इतनी प्रचलित नहीं थी, तब से कमल हर भूमिका के साथ प्रयोग करते रहे हैं. कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन साल 2024 में रिलीज हुई ‘इंडियन 2’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
‘इंडियन 2’ का तीसरा पार्ट अब सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज किया जाएगाय. साल 1996 की कल्ट विजिलेंट फिल्म ‘इंडियन 2’ लगभग दो दशक बाद आई. फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं, लेकिन इसके सीक्वल को उतना प्यार नहीं मिल पाया. इसके बाद भी मेकर्स अब इसका नया पार्ट बनाने की योजना बना रहे हैं. डेक्कन हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने कहा कि अब वह तीसरे पार्ट को थिएटर के बजाय ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं.
250 रुपये की फिल्म 100 करोड़ भी नहीं कमा पाती
फिल्म ‘इंडियन 2’ का निर्माण रेड जाइंट मूवीज और लाइका प्रोडक्शंस ने किया है और इसमें संगीत के लिए अनिरुद्ध रविचंदर हैं. फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में केवल 81.32 करोड़ रुपए की कमाई की. तमिल फिल्म ‘इंडियन 2’ एक खतरनाक एक्शन थ्रिलर है. फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है.