मनोरंजन

इन कम बजट की फिल्मों ने किया जबरदस्त कमाई, मेकर्स को बनाया मालामाल …

साल 2024 में लापता लेडीज से लेकर स्त्री 2 तक कम बजट की भरपूर फिल्में रिलीज हुईं है. जिन्होंने बहुत बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. गौरतलब है कि इन फिल्मों का कोई बड़ा प्रमोशन नहीं हुआ था और न ही किसी को इनसे ऐसी उम्मीदें थी. लेकिन फिर भी इन फिल्मों ने सीमित बजट में बनने के बाद भी जबरदस्त कमाई किया है.

हनुमान

इस लिस्ट में पहली फिल्म तेलुगु एक्टर तेजा सज्जा (Teja Sajja) की हनुमान (Hanu-Man) है, जो मूल रूप से तेलुगु भाषा की फिल्म थी. यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज हुई थी. 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हनुमान (Hanu-Man) ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि दर्शक देखते ही रह गए. महज 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 301-350 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई.

आर्टिकल 370

इस साल बॉक्स ऑफिस पर छाई रहने वाली एक और कम बजट की फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) थी, जिसमें यामी गौतम (Yami Gautam) ने एनआईए एजेंट जूनी हक्सर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का निर्माण उनके पति आदित्य धर (Aditya Dhar) ने किया था. फिल्म का बजट महज 20 करोड़ रुपए के आसपास था, लेकिन फिल्म ने लाइफटाइम 110.57 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था. यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी.

शैतान

इस साल कम बजट की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में एक नाम अजय देवगन (Ajay Devgan) की ‘शैतान’ (Shaitaan) का है, जो इसी साल 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ आर माधवन (R. Madhavan) और ज्योतिका नजर आए थे. काले जादू पर आधारित इस फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपए था. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 211 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

मुंज्या

स्त्री 2 (Stree 2) और मुंज्या (Munjya) जैसी फिल्म के साथ निर्माता दिनेश विजान हॉरर कॉमेडी फिल्मों की दुनिया को बड़ा बना रहे हैं. शरवरी वाघ और अभय वर्मा अभिनीत यह फिल्म 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी गांव की लोककथा पर आधारित है. मुंज्या का बजट केवल 30 करोड़ रुपए था, लेकिन फिल्म ने लगभग 132.13 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

स्त्री 2

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री’ (Stree) साल 2018 में रिलीज हुई थी और जब मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की घोषणा की तो फैंस बेसब्र हो गए. इस साल 15 अगस्त 2024 को जब चंदेरी गांव की कहानी दोबारा लोगों के सामने आई तो दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और कहानी के बारे में और जानने के लिए कई हफ्ते तक थिएटर खचाखच भरे रहे. यह फिल्म 50 दिनों से ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी थी. भले ही स्त्री 2 (Stree 2) काफी चर्चा में थी, लेकिन बजट सिर्फ 60 करोड़ रुपए था. कम बजट वाली इस फिल्म ने दुनिया भर से 874.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.