लोकसभा में चली 12 घंटे के चर्चा के बाद वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को पारित हो गया. इसके बाद गुरुवार को विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया है. चर्चा के दौरान किरेन रिजिजू ने कहा कि, कमिटी बनने से पहले लोगों ने कहा कि इसका कंसलटेशन जितना होना चाहिए था उतना नहीं है. हमने देश भर में जितने स्टेकहोल्डर से, वक्फ बोर्ड के ऑफिसर, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद संसद में पेश किया.