देश

IPS जयदीप सिंह सहित इन अफसरों को केंद्र सरकार ने किया पदोन्नत, जारी हुआ आदेश

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने IPS अफसरों को प्रमोशन दिया है। गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के 1997 बैच के अफसरों को प्रमोशन देते हुए संयुक्त निदेशक (आईजी स्तर) से अतिरिक्त निदेशक (लेवल-15 पे मैट्रिक्स) के पद पर पदोन्नत करने की मंजूरी दे दी है।

यह पदोन्नति आईपीएस टेन्योर पॉलिसी के पैरा 6.7 के प्रावधानों के तहत दी गई है। अधिकारियों को यह प्रमोशन उनके मौजूदा पद को अस्थायी रूप (In Situ Promotion) से अपग्रेड कर दिया जाएगा। प्रमोशन का लाभ उन्हें उस दिन से मिलेगा, जब वे अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। जिन अफसरों को प्रमोट किया गया है, उसमें छत्तीसगढ़ कैडर के IPS जयदीप सिंह, IPS जनार्दन सिंह, IPS समीर एस, IPS राजेश सुबर्णो और IPS ओमेंद्र नाथ भास्कर शामिल हैं।