देश

ओवैसी सहित जो भी फिलिस्तीन जाना चाहते हैं फ्लाइट हम बुक कर देंगे: टी. राजा

 हैदराबाद/ हिंदूवादी नेता हैदराबाद की गोशामहाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक टी. राजा ने खंडवा में एक बार फिर इज़रायल-फिलिस्तीन का जिक्र करते हुए असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. टी राजा ने कहा, "ओवैसी संसद में 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाते हैं. इसलिए मैं उन्हें और उनके जैसे जितने भी हैं, उनको एक ऑफर देना चाहता हूं कि जितने बोलो उतनी फ्लाइट हम बुक कर देंगे, जितने कहो इतने टिकट हम लगा देंगे, इन लोगों को फिलिस्तीन जाना है तो जा सकते हैं."